Headlines

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन बीते दो दिनों की तरह था हंगामेदार..

jharkhand: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन बीते दो दिनों की तरह ही रहा| आज भी सदन कार्यवाही बाधित रही। सदन के बाहर भाजपा के विधायकों ने विध‍ि व्‍यवस्‍था और सुखाड़ को लेकर राज्‍य सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

खनिज की लूट को लेकर सरकार से किए सवाल…
सदन के अंदर कार्यवाही आज भी काफी हंगामेदार रहा। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बोरिया से विधायक लोबिन हेम्‍ब्रम ने राज्‍य में खनिज की लूट को लेकर अपनी ही सरकार ही सवाल पूछा। उन्‍होंने नियम के विरुद्ध खनन पट्टा देने की बात कही। इधर, भाजपा विधायक सीपी सिंह ने विधानसभा के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो से राज्‍य में विधि व्‍यवस्‍था, नियोजन नीति व स्‍थानीय नीति जैसे मुद्दों पर चर्चा कराने का आग्रह किया। उनका कहना रहा कि इन पर चर्चा नहीं हो रही है इसलिए विपक्ष हंगामा कर रहा है। इसी बीच सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। हालांकि, इसके बाद भी विधायक लॉबी में बैठे रहे।

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू…
इस दौरान हंगामे के बीच एक-एक कर सदस्‍यों ने शून्‍यकाल की सूचनाएं पढ़ींं और अब ध्‍यानाकर्षण चल रहा है। इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर से दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। तय समयावधि के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। इस दौरान नियोजन नीति और भ्रष्टाचार पर बहस करने की मांग को लेकर आसान के समक्ष नारेबाजी कर रहे हैं। इस वक्‍त सदन में अनुपूरक बजट पर बहस चल रही है। सत्‍ता पक्ष के विधायक सुदिव्‍य कुमार ने अनुपूरक बजट पर अपना पक्ष रखते हुए मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर भाजपा को घेरा।

महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर हुई चर्चा…
इस दौरान विपक्ष के विधायक फिर से वेल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। भाजपा के विधायकों ने सरिया में दलित महिला के साथ हुई बर्बरता का मुद्दा उठाया, जिस पर सफाई देते हुए सुदिव्‍य कुमार ने आरोपितों की गिरफ्तारी होने की बात कही। हालांकि, इस दौरान अध्‍यक्ष ने मुद्दे से हटकर बातें न करने का आग्रह किया। उनका आशय सिर्फ अनुपूरक बजट तक बहस सीमित रखने से था। हालांकि, इसके बाद भी विधि व्‍यवस्‍था और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा जारी रहा। इस बीच, भाजपा विधायकों ने सदन का बहिष्कार किया। गौरतलब है कि आज बोकारो डीपीएस के बच्चे पहुंचे विधानसभा घूमने पहुंचे थे, तो उन स्कूली बच्चों की ओर देखकर झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा आज शर्मिंदिगी महसूस कर रहा हूं।

विपक्ष एक-दूसरे को कई मुद्दों को लेकर घेरेंगे…
इसके बाद विधायक शिल्‍पी नेहा तिर्की ने अनुपूरक बजट के पक्ष में अपना मत जाहिर किया। फिर अनुपूरक बजट पर अपना पक्ष रखते हुए देश में किसी भी गैर भाजपा सरकार का टिका रहना बहुत मुश्किल है। 11988 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सत्र के दूसरे दिन यानि कि सोमवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 का 11,988 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था। आज चर्चा के बाद ही इसे विधानसभा में पारित किया जाएगा। गौरतलब है कि 28 जुलाई से चार अगस्त तक चलने वाले सत्र में पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे को कई मुद्दों को लेकर घेरेंगे। इसे लेकर रणनीतियां भी बनाई जा चुकी है।