कोडरमा में पिस्तौल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार..

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र से पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने मंगलवार को यहां बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गझंडी रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन से करीब 500 मीटर की दूरी पर टाईप-1 कॉलोनी के पास दो मोटरसाइकिल एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार से एक आपराधिक गिरोह का सरगना संजय यादव अपने 6-7 सहयोगियों के साथ आए हुए हैं। ये लोग कोई बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में है। तत्पश्चात् तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

श्री गौरव ने बताया कि छापेमारी दल जब गझंडी रेलवे स्टेशन के समीप टाईप-1 कॉलोनी पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखते ही अपराधी भागने लगे। इसी दौरान सशस्त्र बल के सहयोग से दीपक कुमार (उम्र 22 वर्ष) ग्राम गझंडी एवं अजीत कुमार (उम्र 29 वर्ष), ग्राम पिसपिरो, थाना जयनगर, को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के पास से अवैध आर्म्स, मोटरसाइकिल, कार एवं अन्य सामानों को बरामद किया गया। जिसके आधार पर तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया। वहीं अन्य नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी किया जा रहा है। युवकों के पास से एक देसी पिस्टल, एक करबाईननुमा देसी कट्टा, दो गोली, एक जैमर, 10 मोबाइल, 6 सीम कार्ड, बाइक, बुलेट और कार को बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×