गोड्डा: बिना माइनिंग चालान के चिप्स लदा ट्रक जब्त..

गोड्डा: राज्य स्तर पर कोयला, बालू और पत्थर के अवैध खनन परिवहन और ओवरलोड ढुलाई पर कार्रवाई तेज की गई है। इस कड़ी में गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के नहर चौक से बगैर माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स ढुलाई में लगे वाहन को जब्त किया गया। जांच के दौरान वाहन में माइनिंग चालान नहीं पाया गया। नगर थाना के प्रतिवेदेन पर जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू ने वाहन नंबर जेएच-16सी- 5677 के मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। डीएमओ में कहा है कि बगैर ई-परिवहन चालान से परिवहन नियम का उल्लंघन है। सरकारी संपत्ति व राजस्व की चोरी का भी मामला बनता है। नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र में कोयला बालू छर्री के अवैध परिवहन ओवरलोड परिचालन पर संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं हाल के दिनों में खनन विभाग जिस तरह कार्रवाई कर रहा है, उस पर कई ट्रक मालिक सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है एक तरफ बगैर माइनिंग चालान व ओवरलोड परिचालन पर प्राथमिकी हो रही है। दूसरी ओर लंबी पहुंच व राजनीतिक रसूख रखने वालों के वाहनों पर खनन विभाग मेहरबान है। बगैर माइनिंग चालन के ढुलाई में लगे ऐसे मालिक के वाहनों को जब्त करने पर उसे जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जा रहा है। मई माह में ऐसे दर्जनों मामले सामने आए हैं। अगर खनन विभाग के दो माह की कार्रवाई की जांच की जाए तो सच्चाई उजागर हो सकती है। इसकी शिकायत अब उच्चाधिकारियों से की जाएगी।