थम नहीं रही पूर्व सीएम रघुवर दास की मुश्किलें, विधायक सरयू राय ने फिर लगाया इल्जाम..

रांची: राज्य में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। मैनहर्ट मामले से लेकर सीवरेज ड्रेनेज मामले तक में पूर्व सीएम रघुवर दास घिरते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक सरयू राय ने एक बार फिर पूर्व सीएम रघुवर दास को घेरते हुए सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।जिसमें लिखा गया है कि रांची में सीवरेज ड्रेनेज डीपीआर बनाने के लिए चयनित ORG को हटाने से सरकार को नुकसान हुआ। इस प्रकरण में कोर्ट द्वारा नियुक्त जजों को बेवजह हटाने से ORG को हुए नुकसान के लिए राज्य सरकार पर 3 करोड़ 62 लाख का हर्जाना लगाया था। इसको लेकर सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इस राशि की वसूली पूर्व सीएम रघुवर दास से करने की मांग की है। साथ ही मैनहर्ट की बहाली में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है।

वहीं इसपर जेएमएम ने रिलीज जारी कर कहा है कि पूर्व सीएम के कार्यकाल के सभी गड़बड़ियों की जांच के लिए आयोग का गठन हो। जेएमएम महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि पिछली सरकार का कार्यकाल विवादों में रहा है।जब हेमंत सोरेन की सरकार ने जँ।च प्रारंभ की तो एक के बाद एक कई मामले सामने आते गए जिसमें सीधे तौर पर अनियमितता दिख रही है। इसके लिए पिछली सरकार के कार्यकाल की पूरी जांच पड़ताल हो।

वहीं झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार उनकी है तो जांँच करवाने का अधिकार भी उनका ही होगा। लेकिन उनको एक भी दाग नजर नहीं आऐगी चाहे जितनी भी कमीशन बैठा ले। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दारू टेंडर के घोटाले की भी जांच होनी चाहिए। इस प्रक्रिया में टेंडर की नियमावली की भी जांच हो।वहीं बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि अभी सरकार महागठबंधन की है। जेएमएम मांग करती है कि आयोग का गठन होना चाहिए।

इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने भी कहा कि घोटाले की लम्बी फेहरिस्त है।जिसे कांग्रेस ने लगातार रघुवर दास के शासन में भी उठाने का काम किया था। झारखंड को जिस तरह से लूटने का काम हुआ है , इन सारे घोटालों की जांच जरूर होनी चाहिए। उच्च स्तरीय जांँच हो ताकि टैक्स के पैसे का जो दुरुपयोग हुआ उसका पूरा सच झारखंड की जनता के सामने आ सके।