आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार को भारत गौरव अवॉर्ड..

आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार को भारत गौरव अवॉर्ड से नवाजा गया है. आपको बता दें कि यह अवॉर्ड समारोह फ्रांस के पैरिस शहर में अयोजित किया गया था. मुकेश को उनके द्वारा किए गए जन उपयोगी सेवाओं के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा नक्सल क्षेत्रों में कई उपयोगी कार्य किए गए. इन्होंने अपने उपायुक्त रहते हुए मादक पदार्थ बेचने वाली करीब 25 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के कार्यों के साथ जोड़ने का काम किया, जिससे वे सभी मुख्यधारा में आयीं. साथ ही इन्होंने विभिन्न कार्यालयों में विभिन्न पदों पर भी कई सराहनीय कार्य किए, जिसकी प्रसंशा अंतराष्ट्रीय पटल पर हुई.

मुकेश कुमार के अलावा इन्हें भी मिला भारत गौरव अवॉर्ड..
आयुक्त मुकेश कुमार के अलावा देश के कई और हस्तियों को भी यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. जिनमें अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भव्य विशाल प्रतिमा बना रहें कलाकार नरेश कुमार कुमावत, इंटरनेशनल मेकर्स पिंक सिटी के डायरेक्टर पद्मश्री अफ़ज़ल खान, नालंदा विश्वविद्यालय के चांसलर पद्मभूषण डॉ विजय भाटगर, गूगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, पूर्व राज्यपाल बिहार पद्मश्री डी.वाई. पाटिल, डच बैंक के वाइस प्रेसिडेंट श्री पंकज ओझा समेत अन्य शामिल हैं.

क्या दिया गया सम्मान के तौर पर..
मुकेश कुमार समेत अन्य चयनित शख्सियतों को भारत गौरव अवॉर्ड के तौर पर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल व शॉल देकर सम्मानित किया गया है.

पूर्व में देश के इन शख्सियतों को भी मिला है भारत गौरव अवॉर्ड..
गौरतलब है कि भारत गौरव अवॉर्ड का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. जिसका संस्कृति युवा संस्था करती है. इस अवार्ड से पूर्व में भी कई जाने-माने चेहरे नवाजे जा चुके है. जिनमें आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, फिल्म स्टार श्री मनोज कुमार, पद्मश्री ए मुरुगनाथम, पद्मश्री वीरेंद्र सिंह, नोबेल प्राइज विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी, मेजर ध्यानचंद, ई-मेल से श्री शिवा अयादुरी, पद्मश्री कल्पना सरोज, लोक सभा सांसद डॉ पीके पटासनी, डॉ किरीत शोलंकी समेत अन्य शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *