सिमडेगा में सदर थाना क्षेत्र के नीचे बाजार इलाके में आज कोविड-19 जांच व मास्क चेकिंग अभियान को लेकर प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर किशोरी यादव पर एक युवक ने रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में उनका सिर फट गया। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इधर, जब तक मौके पर पुलिस पहुंची, आरोपी भाग निकला। प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर के अनुसार, गैराज में काम कर रहे युवक को जब उन्होंने मास्क पहने की बात कही तो वो भड़क गया और गाड़ी बनाने के औजार से सिर पर वार कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसडीओ ने आरोपी युवक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। पुलिस आरोपी युवक को ढूंढ़ रही है। आरोपी युवक की पहचान नीचे बाजार निवासी अनिल कुमार तिर्की के रूप में की गई है। अनिल बाइक मिस्त्री का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल के एक साथी को हिरासत में ले लिया है। इधर, प्रशासन घायल अधिकारी के समुचित इलाज के लिए जुट गई है। डीसी सुशांत गौरव ने भी फोन पर घायल अधिकारी से बातचीत कर उनका हाल जाना। एसडीओ महेंद्र कुमार ने घटना को शर्मनाक और गंभीर बताते हुए कहा कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।