आज मिल जाएगा देश को 16वां राष्ट्रपति, 25 जुलाई को होगा शपथ ग्रहण..

रांची: आज देश को 16वां राष्ट्रपति मिल जाएगा. सुबह 11:00 बजे से संसद भवन में मतगणना प्रारंभ होनी है. जिसमें एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू तो विपक्षी की ओर से यशवंत सिन्हा प्रत्याशी है. वर्त्तमान में रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति है. जिनका कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने वाला है. ऐसे में देश के सोलहवें राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे. आज मतपेटी खुलने के बाद शाम तक एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के भाग्य का फैसला हो जायेगा. संभावना यह जताई जा रही है कि द्रौपदी मुर्मू ही देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बन सकती है.

रुझानों की जानकारी देंगे पीसी मोदी..
आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा के सचिव जनरल पीसी मोदी मतगणना की निगरानी करेंगे और वही रुझानों के बारे में भी जानकारी देंगे.जैसा कि ज्ञात हो सोमवार यानी 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग चली थी. उम्मीद है कि आज शाम तक चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

इस बार का राष्ट्रपति चुनाव..
आपको बता दें कि इस राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4,033 निर्वाचित विधायक, 776 सांसद समेत कुल 4,809 मतदाता मतदान के पात्र थे. हालांकि, वोटिंग 99 प्रतिशत हो पाई. कुछ राज्यों से क्रॉस वोटिंग की खबरें भी आई. इस बार मतदान नहीं कर पाने वाले कुछ सांसदों में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल और संजय धोत्रे समेत आठ शामिल थे. वहीं, बात करें पार्टी के अनुसार की जाए तो भाजपा और शिवसेना के दो-दो सांसद और समाजवादी, बहुजन समाज पार्टी एआईएमआईएम के एक-एक विधायक ने मतदान नहीं किया.

वर्ष 2017 का राष्ट्रपति चुनाव..
वर्ष 2017 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार को केवल 3,67,314 वोट मिले थे. वहीं, कुल 10,69,358 में से 7,02,044 वोट पाकर कोविंद ने जीत हासिल की थी.