झारखंड: ईडी ऑफिस से सीएम आवास तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा, पुलिस हाई अलर्ट..

रांची : प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ED की टीम में दिल्ली के भी कुछ अधिकारी शामिल होंगे। ED सीएम हेमंत सोरेन से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकती है। मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा। इधर ED ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं। यहाँ तक की ED कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग तक की गयी है। ईडी ऑफिस से मुख्यमंत्री आवास तक जाने के दौरान ईडी के अधिकारीयों को कोई समस्या न हो इसके लिए चौक चुराहों पर जवान और पुलिस अफसर तैनात रहेंगें। सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा सकॉट सुविधा भी दी जायेगी। आवश्यकता के अनुसार, पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल कर सकती है।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही पूछताछ व बयान दर्ज कराने की जगह और समय तय किया है। सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ED कार्यालय सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। दरअसल, ED ने बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी के घर से जब्त सरकारी दस्तावेज और उसमें की गयी छेड़छाड़ के मामले में दर्ज प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज किया है। इसी मामले में सीएम से आज ED पूछताछ करने वाली है।

कांके रोड पर तीन स्थान में की गयी बरिगेटिंग..
वहीं कांके राेड स्थित सीएम आवास के बाहर जेएमएम समर्थकाें के पहुंचने की आशंका काे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार काे ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। सीएम आवास तक पहुंचने से पहले भीड़ काे राेकने के लिए कांके राेड स्थित जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक और राम मंदिर चाैक के समीप बैरिकेडिंग की गई है। इसके अलावे हॉट लिप्स चौक और गोंडा थाना के बगल वाले गली में पॉवर स्टेशन मार्ग पर भी बरिगेटिंग है। बैरिकेडिंग के पास काफी संख्या में अतिरिक्त पुलिसकर्मियाें काे तैनात किया गया है। सुरक्षा में तैनात जवानाें काे सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में वाहन सवारों काे बैरिकेडिंग से आगे जाने की इजाजत नहीं देंगे। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि कांके राेड में आने-जाने वाले वाहन सवारों काे किसी प्रकार की काेई परेशानी ना हाे।

ईडी के विराेध में निकाला मार्च, 20 मिनट तक जाम रहीं सड़कें..
ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के विराेध में आ​​​​​​​दिवासी संगठनाें ने शुक्रवार काे माेरहाबादी से राजभवन तक पैदल मार्च किया। इस दाैरान दाेपहर 2:45 बजे रेडियम राेड और कचहरी चाैक के पास जाम लग गया। आदिवासी संगठनों के लाेगाें के सड़क पार करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने नागाबाबा खटाल से कचहरी चाैक हाेते हुए जेल माेड़ व शहीद चाैक की ओर जाने वाले वाहनों काे थाेड़ी देर के लिए राेक दिया। ऐसे में रेडियम राेड व चकहरी चाैक से चाराें ओर जाने वाले मार्गों पर 20 मिनट तक जाम की स्थिति उत्पन्न हाे गई। हालांकि उसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।