होली पर चोरों ने एसबीआई के एटीएम से 26 लाख रुपये उड़ाए..

हजारीबाग: होली के अवकाश के बीच जीटी रोड सिंघरांवा से स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से 26 लाख रुपये की बड़ी चोरी को चोरों ने अंजाम दे दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिंघरांवा में स्थापित स्टेट बैंक आफ इंडिया के परिसर में स्थित एटीएम से चोरों ने मशीन को तोड़कर राशि निकाल ली। सुबह पास के लोगों के द्वारा देखे जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पाकर डीएसपी नजीर अख्तर, इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, थाना प्रभारी सपन कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचे तथा छानबीन आरंभ कर दी।

एटीएम मशीन से लूट..
जांच में यह बात सामने आई है कि होली के अवकाश के बीच बैंक के अधिकारी के साथ सुरक्षा में तैनात कर्मी भी नदारद थे। सीसीटीवी में नजरबंद हुए चोर, सादे स्कार्पियो से पहुंचे थे चार अपराधी चोरों ने बुधवार की रात बाहरी शटर को काटकर अंदर प्रवेश किया। एटीएम मशीन को भी काटा व उससे रकम निकाल लिए। एटीएम के में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे छिड़क कर उसे प्रभावित कर दिया। परंतु बैंक के ऊपरी भाग में लगे सीसीटीवी में अपराधियों की चहलकदमी शिनाख्त कर ली गई है । बताया गया कि सादे रंग की स्कार्पियो से चार अपराधी सुबह तड़के 3:10 पर एटीएम के अंदर गैस कटर के साथ प्रवेश करते हैं। 45 मिनट के अंदर एटीएम के लाकर को तोड़कर राशि निकालकर बड़े आराम से शटर को गिरा कर फरार हो जाते हैं।

सीसीटीवी में नकाबपोश कैद..
सीसीटीवी में सभी नकाबपोश अपराधी नजर आ रहे हैं । बताते चलें कि होली को लेकर एटीएम में काफी अधिक राशि थी । संभावना जताई जा रही है कि सभी काफी पेशेवर अपराधी इस घटना में शामिल थे। लगातार एसबीआइ के एटीएम की रेकी की गई होगी। बेहद पेशेवर अपराधियों ने बारीकी से एटीएम मशीन को काटा है। हालांकि, इस पूरी घटना पर पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठने लगे हैं। लगातार पेट्रोलिंग का दावा करने वाली चौपारण थाने की पुलिस फेल साबित हुई है। करीब 45 मिनट तक चोर वारदात को अंजाम देते रहे और पुलिस को इसकी भनक नही लगी।

2011-12 में हुई थी 20 लाख रुपये से अधिक की लूट..
एसबीआइ के एटीएम स्थापना काल से ही लगातार अपराधियों का साफ्ट टारगेट रहा है। सिंघरांवा के स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम आरंभ से ही चोरों के निशाने पर रहा है। इस एटीएम से कई बार अपराधियों ने भारी रकम की लूट की। 2011-12 में हुई थी 20 लाख रुपये से अधिक की चेारी हुई थी। साथ ही ग्राहकों को भी कई बार निशाना बनाया गया। स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से एटीएम सुरक्षा के लिए कभी भी सार्थक प्रयास नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा बैंक प्रबंधन को लाखों रुपये की लूट के साथ सामने आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×