अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की बाइक व ऑटो बरामद, चार गिरफ्तार..

पलामू: पाटन थाना पुलिस ने गुरूवार को थाना क्षेत्र से कुंदरी जंगलों से वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी के दो बाइक, एक आटो रिक्शा, सिलाई मशीन, किराना दुकान के सामान व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ के. विजय शंकर ने शुक्रवार को दी है। बताया कि पिछले पांच मार्च को पाटन थाना क्षेत्र से दो प्लसर मोटरसाइकिल कि चोरी की गई थी। वहीं 13 मार्च को पाटन थाना क्षेत्र में एक दुकान का ताला तोड़ कर चोरी किया गया था।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार..
पाटन पुलिस द्वारा चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा था। इस क्रम में गुरूवार की रात गुप्त सूचना मिली कि एक इंडिगो कार से कुछ लोग इधर-उधर घुम रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर जाच हेतु थाना सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान किया। पुलिस दल ने थाना क्षेत्र के कुंदरी जंगल के पास एक कार के पास 4-5 व्यक्ति खड़ा होकर आपस मे बात-चीत कर रहे थे। तभी पुलिस गाड़ी को आते देख कार छोड़कर सभी भागने लगे। इसमें एक व्यक्ति को दौड़कर पकड़ लिया गया, शेष सभी रात्री मे अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर कई और लोग गिरफ्तार..
पुलिस के हत्थे चढ़े व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कुमार गुप्ता उर्फ डिक्की बताया। बाद में इसकी निशान देही पर छतरपुर लोहराही के कमलेश यादव, ग्राम करमडीहा थाना नौडीहा बाजार के पिन्टु राम, व कवउल छतरपुर के सतेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी अपने बयान मे पाटन, नावाबाजार, रेहला, छतरपुर थाना व गढ़वा जिले के शहर थाना से चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। सदर एसडीपीओ के अनुसार इनके गिरोह में बिहार के औरंगाबाद के दो सहित कुल दस सदस्य हैं। पुलिस सभी के गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *