झारखंड में अभी और होगी बारिश, जानें 23 से 25 अगस्त के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान..

रांची: झारखंड में पिछले 2 दिनों से बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 से 25 अगस्त तक पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात हो सकती है. इसको देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन के कारण हो रहा था. मौसम विभाग का कहना है कि यह डिप्रेशन अब कमजोर पड़ रहा है यह उत्तर पश्चिम छत्तीसगढ़ इससे सटे पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक डिप्रेशन में बदल गया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी.

तेज हवा के कारण टूटे 100 से अधिक पेड़..
बता दें कि राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में करीब 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. इस दौरान हवा की गति अधिकतम 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक क्षति हुई है. राजधानी में 100 से अधिक पेड़ टूट कर गिर गई और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

मौसम विभाग की लोगों से अपील..
राज्य में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम केंद्र ने लोगों से आग्रह किया है कि अपने घर पर ही सुरक्षित रहें और यदि कहीं बाहर निकल रहे हैं तो सतर्क रहें.