रांची: झारखंड कांग्रेस में बड़ी बदलाव की तैयारी चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर जिला अध्यक्षों को बदलने की तैयारी में है जिला कांग्रेस कमेटी. तत्कालीन जिला अध्यक्षों को हटाकर नए चेहरों को मौका दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस में कुल 25 सांगठनिक जिले हैं. खबरों की माने तो ऐसे जिला अध्यक्षों को चुनने के लिए ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी जो या तो पूर्व में युवा कांग्रेस से जुड़े रहे हैं अथवा एनएसयूआई समेत किसी अग्रिम संगठनों से जुड़े रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि नयी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया इसी माह हो सकती है.
गौरतलब है कि आजादी के 75वें वर्षगांठ से पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेगी. यह यात्रा झारखंड के हर जिला में जाएगी. जिसका शुभारंभ मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे करने वाले हैं. यह छह दिवसीय यात्रा हर महत्वपूर्ण ऐतिहासिक व सांस्कृतिक प्रतीक स्थलों से होकर गुजरेगी.
मंगलवार को 12:00 बजे के करीब अविनाश पांडे रांची पहुंचेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अनुसार इस गौरव यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है. यह यात्रा 09 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों में कांग्रेस कमेटी द्वारा तय की जाएगी.