रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बिहार से गिरफ्तार हुआ आरोपी..

रांची: रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने धर दबोचा है. इस मामले में कुल 03 लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है. ऐसे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है. साथ ही साथ धमकी देने के लिए जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था, वह भी बरामद कर लिया गया है. जैसा की ज्ञात हो हाल ही में एयरपोर्ट निदेशक को करीब दो से तीन बार एक ही नंबर से धमकी मिली थी. एयरपोर्ट पुलिस इस मामले में पहले ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. 28 जुलाई को फिर किसी ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे दी. जांच में पता चला कि जिस सिम से बार-बार धमकी दी जा रही है वह बिहार के नालंदा निवासी रितेश पांडे के नाम से जारी किया गया है.

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, जो सिम बरामद हुआ है उससे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक को पहले धमकी दी गयी थी. साथ ही एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भी इसी नंबर से दी गई थी. आरोपी ने धमकी देते हुए कहा था कि उसके रिश्तेदार की तबीयत बहुत खराब है. इसलिए उन्हें पैसे की सख्त जरूरत है. अतः अकाउंट में पैसे डाल दिए जाए. हालांकि, जब अकाउंट नंबर मांगा गया तो उसने फोन काट दिया.

फिर तीसरी बार वह व्यक्ति उसी नंबर से रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दिया. ऐसे में पुलिस पहले ही हरकत में आ चुकी थी और सिम को ट्रेस करना शुरू कर दिया था. मामले की तह तक पहुंचने पर मालूम चला कि यह नंबर नालंदा के रितेश पांडे के नाम पर रजिस्टर्ड था.