राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 8वीं के छात्रों को मिलेगा साइकिल..

राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के 8 वीं कक्षा के छात्रों को साइकिल खरीद कर देने का ऐलान किया है | आपको बता दें पहले सभी छात्रों के खाते में सरकार की तरफ से साइकिल खरीदने के लिए राशि भेजे जाते थे | लेकिन अब साइकिल खरीद कर दी जाएगी | इस सुविधा का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन-जाति ,पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्रों को मिलेगा | कल्याण विभाग के इस योजना के तहत सिर्फ इन वर्गों के छात्रों को ही लाभ मिल सकेगा | सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल्याण विभाग के इस प्रस्ताव को राज्य योजना प्राधिकृत समिति ने स्वीकृति दे दी है | अब इससे सम्बंधित प्रस्ताव को कैबिनेट कि बैठक में रखा जायेगा | कैबिनेट कि मुहर लगने के पश्चात छात्र-छात्रों को साइकिल देने कि प्रक्रिया शुरू हो जाएगी | आपको बता दें कि राज्य में 4600 से अधिक पंचायत है और जिसमे प्राथमिक से मध्य स्कूलों की संख्या 35500 है जबकि हाई स्कूल सिर्फ 2300 है | खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मध्य से पासआउट होने के बाद छात्रों को हाई स्कूलों में जाने के लिए लम्बी दूरी तय करना पड़ता है | इसी को मद्देनज़र रखते हुए सरकार ने साइकिल देने कि योजना बनाई है ताकि छात्र-छात्राएं अपनी पढाई पूरी कर सके | खासकर पिछड़े वर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा |

इस योजना के तहत बीते वर्ष तक 3500 रुपये प्रति छात्र साइकिल के लिए उनके बैंक खाते में भेजे जाते थे | लेकिन इस बार 4500 रुपये प्रति छात्र रखे गए हैं | इस योजना के लिए राज्य प्राधिकृति समिति ने 122 करोड़ रुपये कि स्वीकृति दी है लेकिन अभी कैबिनेट की मुहर नहीं लगी है इस योजना पर | कैबिनेट के मुहर लगने के बाद इस योजना के पात्र छात्रों को लाभ मिलेगा | इस योजना के तहत चयनित कंपनियों से साइकिल खरीदी जाएगी |