ड्राइविंग लाइसेंस के धारकों को राज्य सरकार ने दी ये बड़ी राहत..

झारखण्ड राज्य सरकार ने प्रदेश के कुछ लोगों को दी खुशियों की सौगात इसके अंतर्गत ऐसे लोगों को लाभ मिलेगा जिनके पास लर्निंग लाइसेंस है | दरअसल ,लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो चुके लर्निंग लाइसेंस की वैधता को राज्य सरकार ने 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। इस आदेश से सैकड़ो की संख्या में वैसे लोगों को लाभ मिलेगा जिनके लर्निंग लाइसेंस की वैधता लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो गई थी और जो किसी वजह से नियमित या स्थायी लाइसेंस नहीं ले पा रहे थे।

हालांकि लर्निंग लाइसेंस की वैधता 30 अक्टूबर तक ही बढ़ाई गई थी। इस वजह से सैकड़ों की संख्या में लोगों के स्थायी लाइसेंस नहीं बन पाए। लर्निंग लाइसेंस की वैधता पिछले साल 30 अक्टूबर को ही समाप्त हो जाने के कारण अधिकारी निर्देशों के पालन की वजह से लोगों की मदद नहीं कर पा रहे थे | हालाँकि अब वो लोगों का स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बना पाएंगे जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी |

परिवहन सचिव के. रविकुमार ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को इसके पालन के लिए निर्देश जारी कर दिया है। परिवहन सचिव के स्तर से जारी आदेश के मुताबिक वर्तमान में नियमित लाइसेंस निर्गत करने को लेकर पिछले वर्ष 16 अक्टूबर को ही आदेश दे दिया गया था।