पूरे गांव के लोगों ने एक साथ वैक्सीन लगवा कर कायम किया मिसाल..

गुमला: कोरोना संक्रमण से लड़ने में जहां टीकाकरण अभियान पर जोर दिया जा रहा तो वहीं दूसरी ओर कई कारणों से लोग टीका नहीं ले रहे। सबसे ज्यादा यह ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। जहां कई ग्रामीण इलाकों में कई तरह के भ्रम फैलने के कारण लोग टीका लेने से बच रहे।लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गुमला के हिसिर गांव पहुंची,तो गांव के सभी लोगों ने एकत्रित होकर एक साथ वैक्सीन लगवाया। जिले में “ वैक्सीन युक्त, कोरोना मुक्त” गांव बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं गुमला के हिसिर गांव के लोगों ने एक साथ वैक्सीन लेकर मिसाल कायम की। जिले के बिशुनपुर प्रखंड के हिसिर गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से वैक्सीन ली। गांव में कुल 45 घर है। गांव की आबादी लगभग 250 है। इनमें से अधिकतर निरक्षर हैं। इसके बावजूद भी यहां के लोगों ने समझदारी दिखाई।

ग्राम प्रधान फीरन खेरवार ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में इससे पहले कभी इंजेक्शन नहीं लगवाया था।लेकिन वैश्विक महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन पूरी तरह सेफ है। इसलिए लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

हालांकि गांव के लोगों को सरकार से नाराजगी है क्योंकि गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। ग्रामीणों ने पगडंडी रास्ता बनाया है। अस्पताल जाने के लिए पगडंडी के जरिए 8 किलोमीटर दूर बिशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ता है। गांव में बिजली और पेयजल की भी समस्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×