झारखंड के ट्री मैन से फेमस यह शख्स, अब तक लगा चुके हैं 800 पौधे..

रामगढ़: कोरोना संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से सबसे ज्यादा जूझना पड़ा। लोगों को ऑक्सिजन के लिए दर बदर भटकना पड़ा। ऐसे में अब लोगों को धीरे धीरे पर्यावरण और पौधों का महत्व जरूर पता चल गया है। लोग भीपहले के मुकाबले अब पेड़ पौधे ज्यादा लगाने लगे हैं। बता दे कि झारखंड के ट्री मैन से फेमस हुए धनंजय कुमार ने पिछले एक साल से अब तक 800 पौधे लगा चुके हैं। इस साल उन्होंने 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वह पिछले चार साल से काम कर रहे हैं। रामगढ़ के समाजसेवी धनंजय कुमार पुटुस ऑक्सिजन की महत्ता को समझते हुए पौधे लगाने में जुटे हैं।

धनंजय कुमार का कहना है कि कोरोना महामारी ने ऑक्सिजन और पर्यावरण के महत्व से हम सब को अवगत कराया है। इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फलदार और हवादार वृक्ष के 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के सभी सदस्य एक महीने तक इस मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। साथ ही लगाए गए पौधों को बचाने का भी कार्य करेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि पौधे हम लोगों से लेते क्या हैं सिर्फ देखभाल, लेकिन बदले में हम सभी को फल और छाया मुफ्त में देते हैं।

इसके अलावा कोरोना काल में धनंजय ने सैकड़ों लोगों की मदद राशन, दवा और अन्य तरह से कर चुके हैं। वह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के तहत पिछले 4 सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं। इस साल संस्थान ने “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ” कार्यक्रम के तहत फलदार और हवादार पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करने का भी संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत रामगढ़ एसपी के हाथों हुई।