13 अप्रैल से नवसंवत्सर 2078 का शुभारंभ हो गया है। चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिन्दू नव वर्ष प्रारंभ हो जाता है। इस अवसर पर हजारीबाग के विभिन्न चौक एवं चौराहों पर कलाकृति बना कर हिन्दू नव वर्ष का स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना काल की वजह से इस वर्ष हिन्दू नव वर्ष प्रारंभ होने पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। प्रायः इस अवसर पर संस्कार भारती एवं अन्य कई संस्थाओं की द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। इसके अलावा सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्ध्य दिया जाता था। लेकिन इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन को मद्देनज़र रखते हुए किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि संस्कार भारती के सदस्यों ने चौक एवं चौराहों पर अल्पना बना कर नव वर्ष का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नव वर्ष का स्वागत किया।