झारखंड में 29 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 2844 नए मामले..

झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार को राज्य में 2844 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मि‍ले हैं। इसके साथ ही, एक ही दि‍न में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

बात करें कोरोना संक्रमण के अब तक के कहर की तो झारखंड में अब तक कुल 144594 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 126178 स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में यहां 17155 सक्रिय मामले हैं और कुल 1261 मौतें जो चुकी हैं।

वहीं बात करें राजधानी रांची की तो सोमवार को मिली थोड़ी राहत के बाद मंगलवार को एक बार फिर नए मरीजों की संख्या हजार के पार चली गई। मंगलवार को रांची में 1049 नए मामले सामने आए। वहीं 6 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई। इसके अलावा पूर्वी स‍िंहभूम में 434, हजारीबाग में 209, धनबाद में 117 संक्रम‍ित म‍िले हैं। अन्‍य ज‍िलों में 100 से कम संख्‍या में संक्रम‍ित म‍िले।

कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर घटकर 87.62 प्रतिशत हुई..
वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने वाले मरीजों का दर घटकर 87.62 प्रतिशत जा पहुंचा है, जबकि राष्ट्रीय औसत 89.50प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.20 प्रतिशत है।