पूर्वी सिंहभूम: पहले कोरोना संक्रमण का खतरा शहरी क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिला। लेकिन अब कोरोना मरीजों की संख्या पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हो गई है। जो राज्य सरकार की चिंता बढ़ानेवाली है। पहली बार शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाके में कोरोना के मरीज बढ़े है। जिसके कारण तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए बीडीओ और मेडिकल ऑफिसरों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। बीडीओ और चिकित्सा पदाधिकारीयों को अधिक से अधिक लोगों की जांच, वैक्सिनेशन और बाहर से आनेवाले लोगों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। साथ ही कोरोना जांच और वैक्सीनेशन कराने का भी निर्देश दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या चिंताजनक है।
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 109 है। जिसमें से 25 शहरी क्षेत्र और 84 ग्रामीण क्षेत्रों में एक्टिव केस है। सबसे अधिक बहरागोड़ा, घाटशिला, धालभूमगढ़ प्रखंड प्रभावित है। इन तीन प्रखंडों में कुल 66 एक्टिव केस है। इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम भी सक्रिय हो गई है।
विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि बाहर से आनेवाले लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि देश के कई राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट फ़ैल रहा है। अगर दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की जांच नहीं होगी तो इसका संक्रमण तेजी से फैल सकता है जो अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।