बक्सर तक हो सकता है टाटा-आरा ट्रेन विस्तार..

Jhupdate: बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी की हुई बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मामलों को पुनः एक बार समिति के समक्ष रखा। सांसद द्वारा किए गए मांगों में टाटा-आरा ट्रेन को बक्सर तक ले जाने और टाटा से जयनगर रेल सेवा की शुरुआत शामिल है। साथ ही पुनः परिचालन कर टाटा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस और टाटा-एलेप्पी को फिर से शुरू करने की मांग की। ट्रेनों की पुनः परिचालन पर घाटशिला रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर शालीमार ट्रेन, संतरागाछी अजमेर शरीफ ट्रेन, ताम्बरम एक्सप्रेस और समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की गई। वहीं गालूडीह रेलवे स्टेशन पर शालीमार कुर्ला, इस्पात एक्सप्रेस, टाटा खड़गपुर मेमू ट्रेन के ठहराव के साथ-साथ राखा माइन्स स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव की मांग की गई।

अन्य विषयों पर की गई चर्चा…
ट्रेनो के पुनः परिचालन और ठहराव की मांग के बाद घाटशिला के कुतलूडीह में रेल अंडर पास का निर्माण करने, जुगसलाई और धालभूमगढ़ में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने, बारीगोड़ा और गोविंदपुर में आरओबी का निर्माण करने की मांग भी शामिल है।

स्टेशनों पर बांग्ला में लिखें जाए नाम…
सांसद विद्युत वरण महतो ने इसके अतिरिक्त चांडिल से पटमदा होते हुए झाड़ग्राम तक रेलवे लाइन, चाकुलिया से बुड़ामारा रेलवे लाइन, टाटा बादाम पहाड़ लाइन की दोहरीकरण की चर्चा की। लोकसभा के जिन स्टेशनों पर पहले बांग्ला में नाम लिखे जाते थे उसे फिर से वैसा लिखे जाने की सांसद ने मांग पेश की है। परसुडीह के मकदमपुर कॉलोनी में होने वाले जल जमाव के मामले को प्रमुखता से रखते हुए इसका स्थायी समाधान करने को कहा गया। इसका निरीक्षण कर रेलवे के ओर से समाधान की जाने की बात सांसद द्वारा की गई।

अन्य विषयों के संबंध में अध्ययन किए जाएंगे…
बैठक जुगसलाई और धालभूमगढ़ के फूट ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिल जाने की बात दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा द्वारा बताई गई। साथ ही निकट भविष्य में इसकी निविदा निकाली जाएगी। रेलवे द्वारा बारीगोड़ा ओवर ब्रिज और गोविंदपुर ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिल जाने के बारे में उन्होंने सूचित किया। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया राज्य सरकार की ओर से पूरी करने के पश्चात इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा। अन्य विषयों के संबंध में उन्होंने कहा कि वह समुचित अध्ययन कर इस पर ठोस पहल करेंगे। सांसद ने इन सभी मांगों के बाबत उन्हें अपना मांग पत्र भी समर्पित किया।