वर्ल्ड फोटोग्राफी डे: गोस्सनर कॉलेज मास कम्युनिकेशन के विद्याथियों ने नेचर फोटोग्राफी का लुत्फ उठाया..

‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ के अवसर पर गुरुवार को गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के द्वारा छात्रों के लिए तीरू फॉल और ऑक्शीजन पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया। तीरू फॉल में विद्यार्थियों को प्रोफेसर अनुराग पूर्ति ने बताया कि मल्टीपल एक्सपोजर, मिड ग्राउंड, फोर ग्राउंड, बैक ग्राउंड, लॉग एक्सपोजर, कैमरा फिल्टर, लैंडस्केप फोटोग्राफी आदि के बारे में जानकारियां दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को आई.एस.ओ, शटर स्पीड, अपर्चर की बारीकियों के बारे में बताया कि कैसे एक अच्छा फोटोग्राफर को धैर्य रख कर फोटोग्राफी करनी चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों को अपने अपने कैमरे से फोटो क्लिक करने के लिए कहा गया।

इसके बाद प्रोफेसर ने उन फोटो का निरीक्षण किया, और उनकी अच्छाई और खामियां को बताई। वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन पार्क में प्रोफेसर पूजा उरांव ने बच्चों को फोटोग्राफी के बारे में कुछ अहम बातें बताई। उन्होंने हमेशा से फोटोग्राफी को पुरुष प्रधान छेत्र माना गया है लेकिन अब महिलाओं ने इस अपना परचम लहरा दिया है। और ज्यादा से ज्यादा इसका हिस्सा बन कर फोटोग्राफी के जरिए लोगों के फीलिंग और इमोशन को बहुत सही तरीके से मीडिया में दर्शाया है। विद्यार्थियों ने अपने फोटोग्राफी के जरिये अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही साथ बच्चों के प्रोजेक्ट वर्क के लिए भी फ़ोटो को क्लिक किया। मौके पर फोटोग्राफी प्रोफेसर अनुराग पूर्ति , प्रोफेसर पूजा उरांव, प्रोफेसर तेज़ मुंडू और प्रोफ़ेसर महिमा गोल्डन सहित अन्य लोग मौजूद थे