रांची : जैक की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर असफल छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं। बता दें की इस वर्ष जैक बोर्ड के मैट्रिक में 17647 और इंटर में 34243 विद्यार्थी असफल हुए हैं। जैक द्वारा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद कोषांग का गठन किया गया था। वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें आवेदन जमा करने का मौका मिला था। छह अगस्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी और इसमें लगभग छह हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है। अब जैक की ओर से विद्यार्थियों को जवाब दिया जायेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।
वहीं वैसे परीक्षार्थी जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें परीक्षा देने का भी अवसर दिया जा रहा है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी है। जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा है कि विद्यार्थियों की मांग गैरवाजिब है। जैक बोर्ड नियम-कानून से चलता है। फेल विद्यार्थियों को पास करना संभव नहीं है। विद्यार्थियों को अगर लगता है कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है तो ऐसे छात्र पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। शनिवार सात अगस्त से 16 अगस्त कर पूरक परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाएंगे। जैक अध्यक्ष ने कहा कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की चूंकि परीक्षा हुई ही नहीं, ऐसे में पुनर्मूल्यांकन की बात बेमानी है। पूरक परीक्षा के लिए सात अगस्त से आवेदन लिए जा रहे हैं। विद्यार्थी 16 अगस्त तक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 100 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी..
इस वर्ष उन परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जो मैट्रिक- इंटर परीक्षा 2021 में असफल हुए हों, जो अपने परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हों और परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत तो हुए पर किसी कारण से फॉर्म जमा नहीं कर सके हों। इसके अलावा वैसे पूर्ववर्ती विद्यार्थी, जो परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके हों, वह भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विद्यार्थी कितने विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, इसकी बाध्यता इस वर्ष समाप्त कर दी गयी है। वहीं वैसे परीक्षार्थी जो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में तो पास हुए हैं, पर फिर से परीक्षा देना चाहते हैं, उनका रिजल्ट रद्द कर दिया जायेगा। विद्यार्थी को अपना मूल प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
यह भी पढ़ें : झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में 10 अगस्त तक आवेदन करने की तिथि..