100 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी..

रांची. आरकेडीएफ विश्वविद्यालय डीपाटोली (पुंदाग) रांची में पत्रकार समेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सुचिताग्शू चटर्जी ने कहा की आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची बहुत ही कम समय में अपनी शैक्षणिक और प्रबंधन के क्षेत्र में नवीनता की ओर बहुत ही तेज गति से अग्रसर हो रही है। यहां के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने में सफल हो रहे हैं। अनुसंधान व पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों पर भी यहां के विद्यार्थियों द्वारा अकल्पनीय कार्य करने की पहल की जा रही है। जो कि अत्यधिक सराहनीय है। इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौर में भी यह विश्वविद्यालय अपनी गतिविधियों से नित्य नवीन कार्यों को क्रियान्वित कर रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद शैक्षणिक परिवेश को दोबारा संचालित करने की जरूरत है. सत्र 2021-22 के लिए संस्था पूरी तरह तैयार है। विभिन्न बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर रहे हैं। ऐसे में आरकेडीएफ ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोरोना काल में आर्थिक समस्या को देखते हुए संस्था 100 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी। बोर्ड परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज फीस में 60 फीसदी, 70 से 84 फीसदी अंक हासिल करने वाले को 50 फीसदी की छूट दी जायेगी। वैसी छात्राएं, जो 55 फीसदी से अधिक अंक हासिल करेंगी, उन्हें कॉलेज फीस में 30 फीसदी की योग्यता छात्रवृत्ति दी जायेगी। वहीं संस्था के शैक्षणिक सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का 20 फीसदी शुल्क माफ किया जायेगा।

वहीं रजिस्ट्रार डॉ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि वेबसाइट के जरिये आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। इसके अलावा बिहार झारखंड के डोमिसाइल छात्र छात्राओं को अलग से 15% अतिरिक्त डिस्काउंट फर्स्ट सेमेस्टर में दिया जाएगा। हमारी संस्था RKDF University, Ranchi झारखंड ई कल्याण में रजिस्टर्ड है तथा नेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम में भी रजिस्टर्ड है। हम छात्र छात्राओं से निवेदन करते है की वो जल्द से जल्द आ कर हमारी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाए।