झारखंड में स्टूडेंट फीडबैक सिस्टम की होगी शुरुआत, विश्वविद्यालयों को दिया गया निर्देश..

झारखंड में एक नई पहल शुरू की जा रही है। जिसमें सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों की समस्याओं और उनकी शिकायते सुनने के लिए स्टूडेंट फीडबैक सिस्टम बनाया जाएगा। साथ ही इसे चांसलर पोर्टल से भी जोड़ा जाएगा। जिससे छात्रों की शिकायतें आनलाइन सुनी जा सकेंगी। वहीं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसे लेकर सभी विश्वविद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस सिस्टम के तहत आसानी से छात्रों की शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी।

सुनी जाएगी छात्रों की शिकायत..
शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार ने कालेजों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा कक्षाओं के नियमित रूप से संचालन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेजकर कहा है कि अधिकांश तौर पर कालेजों में समय से कक्षाएं नहीं होने की शिकायतें मिलती रहती हैं। हालांकि कोई स्टूडेंट फीडबैक सिस्टम नहीं होने से सही बातें पता नहीं लगती। और कई छात्र तो चाहकर भी शिकायत नहीं कर पाते। जिससे ध्यान में रखते हुए यह सिस्टम बनाया गया जिससे छात्रों की समस्याएं दूर हो और शिक्षकों नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे।

नियमित कक्षाएं न होने पर राज्यपाल ने जताई चिंता..
दरअसल विश्वविधालयों में नियमित कक्षाएं नहीं होने की समस्या पर राज्यपाल रमेश बैस ने भी कई बार चिंता जताई है। जिसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग को इसे मामले में जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने को कहा। साथ ही यूजीसी ने भी इस मामले को लेकर सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *