झारखंड मे शराब पर लगायी गयी कोरोना सेस हटाने के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। कोरोना सेस के हटने से शराब के मूल्यों में लगभग पांच प्रतिशत की कमी आएगी । उत्पाद विभाग द्वारा शराब पर 10 प्रतिशत की दर से कोरोना सेस लिया जा रहा था। वहीं विभाग अगली सप्ताह में शराब की नयी अधिकतम दर यानि एमआरपी जारी कर दी जायेगी। सरकार के इस फैसले के बाद शराब दुकानदारों की मार्जिन करीब 12% हो जायेगी। सरकार ने राज्य में शराब पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी अपनी सहमति दे दी है । कोरोना सेस के लगाए जाने और एक्साइज ड्यूटी कम होने की वजह से शराब के खुदरा व्यापारियों के लाभ के दर में कमी आ गई थी। शराब दुकानदारों को नुकसान सह कर ज्यादा माल लेना पड़ रहा था। नए दर के आकलन के बाद विभाग जल्द ही शराब की नयी कीमतों का निर्धारण करेगी ।