मंत्री बनते ही ट्विटर पर सक्रिय हुए हाफिज उल हसन..

सोशल मीडिया ने आज हर एक के जीवन पर प्रभाव डाला है। हम सभी अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर बिताते हैं। आम लोगों की पहुँच कहाँ तक और कितनी है, इस बात से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मानो राजनीति के क्षेत्र में इन सोशल मीडिया का प्रयोग एक महत्वपूर्ण अंग बन गया हो।

इस डिजिटलाइजेशन के दौर में किसी मंत्री या नेता की पहचान व सक्रियता का आकलन उनके सोशल मीडिया के उपयोगिता के आधार पर किया जाता है। कौन से राजनेता की पहुँच उनके जनता तक कितनी है इस बात का आकलन भी उनके ट्विटर या फेसबुक के जरिए पता चलता है। शायद इसी बात को गंभीरता से लेते हुए हेमंत सरकार में मंत्री पद का शपथ लेने वाले मधुपुर के दिवगंत विधायक सह मंत्री हाजी हुसैन के बेटे हाफिज उल हसन भी अब ट्विटर पर सक्रिय होते दिख रहे है। मंत्री बनने के बाद अब हाफिज उल हसन ट्वीटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं।

जैसे ही उन्हें मंत्री बनने की खबर मिली, उन्होंने देखते ही देखते ट्विटर पर भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी। मंत्री बनने के पहले उन्होंने दो दिन में 9 ट्वीट किए, जबकि मंत्री बनने की खबर के बाद उन्होंने जितने भी खबरों को ट्वीट या रिट्वीट किया, उसमें सबसे ज्यादा ट्वीट उनके शपथ लेने की खबरों से जुड़े थे। इससे पहले ट्वीटर पर उनकी आखिरी सक्रियता 2021, 26 जनवरी को थी, जिसमें उन्होंने एक खबर को रिट्वीट किया था, जो कि गणतंत्र दिवस की शुभकामना को लेकर था। वहीं इससे पहले 2 अक्टूबर को एक ट्वीट किया था, जो महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती से संबंधित था।

ये ट्वीट और रिट्वीट का सिलसिला ये जरूर बताता है कि किसी राजनेता के जीवन में सोशल मीडिया की कितनी महत्ता है।