सोनू सूद उठाएंगे बिरसा मुंडा की परपोती की पढ़ाई का पूरा खर्च..

अभिनेता सोनू सूद बिरसा मुंडा की परपोती की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएंगे। सोनू सूद की टीम ने कहा जौनी को पढ़ाई के लिए किताब- कॉपी, लैपटॉप आदि जो भी जरूरत होगी वह सब देंगे। मीडिया में खबर पढ़ने के बाद सोनू सूद ने यह जिम्मेदारी तत्काल रूप से ली है।

वहीं दूसरी ओर खूंटी के डीसी शशि रंजन के निर्देश पर अड़की प्रखंड के बीडीओ गौतम साहू के साथ प्रशासनिक अमला बुधवार को उलिहातू पहुंचा था। वहां भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डीसी ने कहा बिरसा मुंडा का परिवार अनुसूचित जनजाति के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत आता है। उन्हें सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। परिवार के जिन सदस्यों को नौकरी मिली है उन्हें भी सरकारी नियमानुसार पदोन्नत किया जाएगा। इस दौरान परिवार के सदस्यों को धोती और साड़ी भी वितरित की गई।

जमीन का अब तक नहीं मिला मुआवजा
बिरसा मुंडा के पोते सुखराम मुंडा ने बीडीओ गौतम साहू से कहा उनकी 27 डिसमिल जमीन खेल मैदान के लिए ले ली गई थी, लेकिन अब तक उसका कोई मुआवजा नहीं मिला है। कई बार आवेदन भी दिया गया था, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। उन्होंने कहा जमीन के बदले जमीन मिले तो अच्छा होगा। मौके पर ही बीडीओ ने सीआई को बुलाकर खेल मैदान के लिए दी गई जमीन का ब्योरा निकालकर उसके बदले जमीन देने से संबंधित प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए।

घर पड़ता है छोटा नया बनवा दीजिए
सुखराम मुंडा ने बीडीओ से कहा परिवार बढ़ गया है, घर छोटा पड़ता है घर बनवा दीजिए, ताकि परिवार के सभी सदस्य आराम से रह सके उन्होंने अंचल निरीक्षक को 1 सप्ताह में जमीन चिन्हित करने को कहा ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। बीडीओ ने परपोती जौनी मुंडा से भी छात्रवृत्ति के बारे में बात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×