झारखण्ड के सभी लीडर स्कूलों में शुरू होगी स्मार्ट क्लासेज..

बेहतर स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने जा रही है झारखण्ड सरकार , जिसके तहत 4500 लीडर स्कूलों में शिक्षा विभाग कंप्यूटर शिक्षा देने जा रही है | राज्य के सभी लीडर स्कूलों में तकनिकी शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी | इससे इन स्कूलों के छात्रों को सीबीएसई की तरह शिक्षा मिल सकेंगी और उन्हें स्मार्ट बनाया जा सकेगा ताकि उनके अंदर आत्मविश्वास भरा जा सके |

प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया की सभी लीडर स्कूलों में अभी कंप्यूटर एजुकेशन दिया जाना है | इसकी शुरुआत हर जिले के कुछ स्कूलों से फिलहाल की जाएगी | उसके बाद धीरे धीरे हर एक स्कूल में इसकी शुरुआत की जाएगी |

सभी जिले के 80 और स्कूलों को अपग्रेड करके उन्हें लीडर स्कूल बनाया जा रहा है | जहां की कक्षा दसवीं तक के एजुकेशन को सीबीएसई की तरह दिया जायेगा | जानकारी के अनुसार कई महीनों की तैयारी को अंतिम रूप देकर विभाग ने प्रस्ताव पिछले वर्ष ही कैबिनेट को भेजा था | ये लीडर स्कूल पढाई के सभी संसाधनों से परिपूर्ण होंगे | इन स्कूलों के लिए शिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी और साथ ही खेलकूद की बेहतर सुविधा भी उपलब्ध होगी | इसको पूरा करने के लिए तक़रीबन 100 करोड़ का बजट बनाया गया है |

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मुताबिक सभी पंचायत में एक लीडर स्कूल होगा | जहां पहली से दसवीं तक आधुनिक तरीके से पढ़ाई शुरू हो सकेगी | जिनमें स्मार्ट क्लास से लेकर इ-लाइब्रेरी की भी सुविधा होगी | ये स्कूल उसी पंचायत के दूसरे स्कूलों के लिए लीडर को भूमिका में होंगे | इन स्कूलों को देखकर पंचायत के दूसरे स्कूल बेहतर होंगे |