Headlines

बराकर में तेज़ आवाज़ के साथ फटी धरती, लोगों में दहशत..

झारखण्ड पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित बराकर के 67 वार्ड आरा डंगाल के निकट नवीनगर में बुधवार सुबह तक़रीबन 6 :30 बजे उस वक्त अफरा -तफरी मच गई ,जब अचानक तेज़ आवाज़ के साथ तस्लीम खान के घर की ज़मीन फट गई | इसमें उनका 22 वर्षीय बेटा शाहनवाज़ गोफ में समा गया | ये घटना तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे | शाहनवाज़ के गोफ में धंस जाने से चीख -पुकार मच गई जिसे सुनकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे | उन्होंने देखा की शाहनवाज़ चार फीट निचे गोफ में फंसा हुआ है | लोगों ने जल्दी से रस्सी और बांस के सहारे बहुत मशक्क़तों के बाद शाहनवाज़ को सकुशल बाहर निकाला | हालांकि,घर में रखे 90 हज़ार रुपये व आभूषण सहित अन्य सामान ज़मींदोज़ हो गए |

इस हादसे से लोग काफी डरे हुए हैं | इस भू -धंसान की चपेट में लगभग दो दर्जन घर आए | आस-पास के घरों में दरार आने से लोग अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं | सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों ने गोफ के आसपास घेराबंदी कर दी है और लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। आसनसोल निगम को भी घटना की जानकारी दे दी गई है | बता दें कि बराकर, झरिया मास्टर प्लान का हिस्सा है | इस इलाके में बीसीसीएल खनन करता है | यहां भू -धंसान का खतरा देखते हुए पुनर्वास का प्लान तैयार किया गया है |

इस संदर्भ में एरिया 12 बीसीसीएल के जीएम एसएस दास ने कहा कि इस घटना को देखकर वो मर्माहत हैं | ठंड को देखते हुए भू -धंसान से प्रभावित लोगों को व्यवस्था होने तक बीसीसीएल की ओर से आवास दिये जायेंगे| ऐसा करने से प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी |