सावन की पहली सोमवारी को लेकर उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाब..

Jharkhand:सावन की पहली सोमवारी बाबा के भक्तों के लिए सबसे बडा त्यौहार है। बाबा बैजनाथ के दर्शन करने एक लाख से अधिक भक्तों देवघर पहुंचे है। भक्तों का इतना बड़ा सैलाब बाबा के प्रति अपनी प्रेम,भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए रविवार रात से ही कतारों में खड़े है।

मां पार्वती भी है विराजमान..
बाबा के साथ मां पार्वती भी विराजमान है। माना जाता है कि बाबा के दर्शन करने भक्तों के साथ देवी देवता भी आते है। मनमोहक एहसास का यह पावक संगम हर शिव भक्तों के मन में बसा है। शिवभक्त बाबा धाम पहुंचते हैं भक्ति में लीन हो जाते है। शिव और पार्वती एक ही अंग होने के कारण शिवभक्त पहले बाबा को जल चढ़ाकर आधा बचा हुआ जल मां पार्वती को चढ़ाते है।

6 किलोमीटर की दूर तक खड़े शिवभक..
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच कतारबद्ध तरीके से सभी को जलभिषेक अरघा सिस्टम से करवाया जा रहा है। कावंड़ियों की लंबी कतार बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर दूर नन्दन पहाड़ तक पहुंच गई है। इस दौरान कांवड़ियों को बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक पहुंचने में लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। ​ज्यादा घूमने और घंटो कतार में खड़े शिवभक कावरियों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे कांवरियों का कहना है कि बाबा के दर्शन के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं हमारा तन मन सब बाबा को समर्पित है बाबा सृष्टि के पालनहार हैं बाबा के लिए हम इससे भी लंबी कतारों में देर तक खड़े रह सकते हैं

3 बजे से हो रहा बाबा को जलार्पण..
देवघर के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक देर रात्रि से ही मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। सुबह 03 से ही श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर रहे है। सम्पूर्ण रूट लाइन के साथ-साथ सभी होल्डिंग प्वाइंट और महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात है।

स्वास्थ्य शिविर और ओपी पूर्ण रूप से है एक्टिव..
सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य शिविर और ओपी पूर्ण रूप से एक्टिव मोड में कार्यरत है। शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यानरख रही है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री खुद श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर लगातार मंदिर प्रांगण और रुटलाइन का निरीक्षण कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ का सुलभ और सुरक्षित जलार्पण कर रहे हैं। कांवरियों के लिए पूरी तरह से पुलिस प्रशासन तैयार है।