ट्रैकमैनों से घर का काम करा रहे थे सीनियर इंजीनियर, रेल मंडल ने किया निलंबित..

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (बड़ाजामदा सेक्शन) लाल देव कुमार पर आरोप है की उन्होंने चार-पांच ट्रैकमैनों को अपने घर के काम पर लगा रखा था। ट्रैकमैनों द्वारा घर का काम करने से इंकार करने पर उन्हें निलंबित कर दिया जाता या उन्हें परेशान किया जाता। इसके बाद ट्रैकमैनों द्वारा रेल मंडल में शिकायत की गयी। जिसके बाद सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन अनूप पटेल ने मंगलवार को लाल देव कुमार को निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार शिकायत के बाद सीनियर डीईएन ने मामले की जांच एईएन से करायी। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएससी को निलंबित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक निलंबित एसएससी लाल देव कुमार को करीब सत्तर हजार रुपये वेतन का भुगतान किया जाता था और वे घरों में करीब चार-पांच ट्रैकमेनों से काम कराते थे।

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि रंजन मिश्रा का कहना है कि ट्रैकमैनों को इसके खिलाफ को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ आवाज उठाने वाले ट्रैकमैन को बधाई के पात्र बताया।