वेब सीरीज देख कर आरोपी ने बनाई थी हत्या की योजना..

12 अप्रैल को जमशेदपुर के कदमा तीस्ता रोड स्थित आवास पर अपनी पत्नी, दो बच्चों और शिक्षिका की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को धनबाद के एचडीएफसी बैंक से दीपक की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया की वेब सीरीज देख कर उसने अपने परिवार, दोस्त रौशन और उसकी पत्नी और रोशन के मामा के हत्या की योजना बनाई थी। जबकि शिक्षिका द्वारा पत्नी और बच्चों की लाश देखने के बाद शोर मचाने के कारण उसकी हत्या की। शिक्षिका की हत्या के बाद दीपक ने उसके शव के साथ दुष्कर्म भी किया।

जानकारी के मुताबिक दीपक वेब सीरीज देखने का शौकीन था। पाताल लोक और असुर नामक वेब सीरीज वह अक्सर देखा करता था। पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी नामक किरदार से वह काफी प्रभावित था। इसीलिए उसने हथोड़े से सबकी हत्या कर दी। दीपक की गिरफ्तारी के बाद उससे घटनास्थल लाया गया जहां पुलिस द्वारा क्राइम सीन रीक्रिएट करवया गया।

पूछताछ के दैरान दीपक ने बताया कि अपने दोस्त प्रभु औए उसके साले की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी। इसीलिए उसने जोजोबेड़ा में प्रभु की हत्या की योजना बनाई थी। आरोपी ने बताया कि वह नहीं चाहता था कि उसके जेल जाने के बाद उसके परिवार को दर दर की ठोकरें खानी पड़े, इसीलिए उसने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी। दीपक के अनुसार वह शिक्षिका की स्कूटी लेकर अपने दोस्त प्रभु की हत्या करने जाने वाला था। शिक्षिका जब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने पहुंची, तो चाकू का डर दिखा कर दीपक ने उससे स्कूटी की चाबी मांगी। इस दौरान शिक्षिका ने उसकी पत्नी और बच्चों का शव देख लिया। शोर मचाने पर दीपक ने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।

दीपक ने पुलिस को बताया कि प्रभु ने 40 लाख रुपए में उसका पुश्तैनी घर बिकवा दिया। इसके बाद दीपक ने प्रभु से 17 लाख रुपए में एक हाईवा खरीदा। जोजोबेरा प्लांट में उसने अपना हाईवा लगवा दिया। लॉकडाउन की वजह से हाईवा चलना बंद हो गया। बाद में उसे पता चला कि हाईवा का 5 लाख रुपए का रोड टैक्स बकाया है। बाद में प्रभु के भांजा रोशन की मदद से खड़गपुर में वो अपना हाईवा चलवाने लगा। रौशन ने उसके करीब 5 लाख रुपए हड़प लिए थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसने कई जगहों से लोन लिया। बिजनेस में घाटा होने के कारण ही दीपक प्रभु और रौशन की हत्या करना चाहता था।

एसएसपी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दीपक ने सोमवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे हथौड़ा मार कर अपनी पत्नी वीणा की हत्या की। पत्नी की हत्या के बाद उसने अपनी दोनों बेटियों को मौत के घाट उतारा। फिर वह अपनी पत्नी के गहने लेने उसके मायके गया। दीपक ने रोशन और उसकी पत्नी को लांच पर बुला कर हत्या करने की साजिश रची थी। हालांकि रोशन के साले के आने से दीपक की योजना पर पानी फिर गया।

एसएसपी ने बताया दीपक हत्या के बाद पुरी चला गया था जहां वह दो दिन रहा। फिर कार बुक कर के रांची आ गया। रांची से दीपक धनबाद गया। शुक्रवार को धनबाद के एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करवाने के दौरान उससे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *