एसबीएम कर्मियों ने क्रिसमस पर निकाला कैंडल मार्च, मुख्यमंत्री से उपहार में मांगा समायोजन..

रांची:स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कर्मी समायोजन की मांग पहले से करते रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार की तरफ से अभी तक इनके मामलों को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके कारण आज क्रिसमस के मौके पर समायोजन की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। इन कर्मियों की मांग थी, कि सरकार इनकी मांगों की अनदेखी कर रहे हैं, इसीलिए आज इन लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार से क्रिसमस का गिफ्ट मांगा। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि जब केंद्र सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि सभी कर्मियों का समायोजन कर लिया जाए तो फिर राज्य सरकार क्यों हमारी मांगें नहीं मान रही है।

हठधर्मिता पर अड़ी है राज्य सरकार-कौसर आजाद
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे कौसर आजाद ने बताया कि केंद्र के आदेश के बावजूद राज्य सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है। जबकि हमारी मांगें जायज है। लेकिन जिस तरह से हमारी मांगों की अनदेखी की जा रही है, उससे ये साफ होता है कि राज्य सरकार की रोजगार के प्रति संवेदनहीन है, जिसकी वजह से आज हजारों कर्मी बेघर होने की कगार पर आ गए हैं।

इस मौके पर झारखंड राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अनुबंध कर्मचारी महासंघ के महासचिव कौसर आजाद, आशीष यादव, रोमा कुमारी, अनुज कुमार श्रीवास्तव, जीनत परवीन, चंद्रशेखर साह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।