झारखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है| 18 अक्टूबर से भुवनेश्वर से दिल्ली के आनंद विहार के बीच चलने वाली ओडिशा संपर्कक्रांति अब गोमो के रास्ते चलेगी। वापसी में ये ट्रेन आनंद विहार से 20 अक्टूबर से चलेगी। फिलहाल इस ट्रेन को भुवनेश्वर से 18 अक्टूबर से 29 नवंबर और आनंद विहार से 20 अक्टूबर से एक दिसंबर तक चलाने की योजना है। बुकिंग की समीक्षा करने के बाद आगे ट्रेन के परिचालन को लेकर निर्णय लिए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को बतौर पूजा स्पेशल बनाकर चलाने की अनुमति दी है।
गोमो के रास्ते नई दिल्ली जाने वाले ये तीसरी ट्रेन होगी। इससे पहले नीलांचल एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व नंदनकानन एक्सप्रेस वाया गोमो चल रही हैं। इसके अलावा 12 अक्टूबर से सियालदह राजधानी भी चलने वाली है। ऐसे में अब ओडिशा संपर्कक्रांति ट्रेन के चलने से यात्रियों को गोमो से दिल्ली और भुवनेश्वर के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी।
सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन एक बार फिर 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन कोभी स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। सियालदह राजधानी अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी, जबकि हावड़ा राजधानी अपने पूर्व निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पहुंचेगी। रेलवे की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। हावड़ा राजधानी, शाम 4:45 बजे हावड़ा से खुल कर रात 8 बजे धनबाद पहुंचेगी। पहले ये ट्रेन 8 बजकर 10 मिनट पर धनबाद आती थी और 5 मिनट के ठहराव के बाद ये अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाती थी।
इसके अलावा हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस भी वापस पटरी पर लौट आई है। ये ट्रेन दोपहर 1.10 पर हावड़ा से खुलकर शाम 5.35 पर धनबाद पहुंची। हालांकि इस ट्रेन को पहले 10 अक्टूबर को हावड़ा से चलना था, लेकिन रेलवे ने बदलाव करते हुए इसे हावड़ा से 9 अक्टूबर को चलाने का निर्णय लिया। इस ट्रेन के शुरू होने से डीसी लाइन के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन भी स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जा रहा है।
वहीं, रेलवे बोर्ड ने टिकट को लेकर भी कुछ सुविधा मुहैया कराई है|शनिवार से लागू हुए नियम के तहत ट्रेन के छूटने के पांच मिनट पहले तक टिकट मिल सकेगा। ट्रेनों में में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 काल के पूर्व की सुविधा भी मिलने लगेगी। बता दें कि कोविड महामारी के दौरान रेलवे ने कई नियमों में बदलाव किए थे। पूर्व में ट्रेन छूटने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर दिया जाता था|जिसके बाद बर्थ खाली रहने पर भी यात्री काउंटर या फिर ऑनलाइन बुकिंग नहीं करा पाते थे। लेकिन अब से ट्रेन छूटने के आधा घंटा पहले दूसरा और अंतिम चार्ट तैयार होगा। इसमें खाली बर्थ के लिए यात्री टिकट ले सकेंगे।