बोकारो: 30 जून को वेज रिवीजन को लेकर प्रस्तावित हड़ताल में इंटक से संबद्ध बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के शामिल नहीं होने की सूचना पर बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में सेल के कर्मियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद कार्यालय के बाहर हंगामा होने लगा। इस दौरान सेल के कर्मी इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी और बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के महामंत्री विरेंद्र नाथ चौबे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
जिसके बाद महामंत्री बाहर निकले और लोगों को समझाने का काम किया। लेकिन हालत इतना बिगड़ गया था कि दोनों ओर से धक्का मुक्की की जाने लगी और लाठी तक निकल गया। इस दौरान बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के समर्थकों ने सेल कर्मियों को मौके से भगा दिया।बोकारो डिप्लोमा इंजीनियर के सदस्यों का कहना है कि NJCS की बैठक में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी ने 30 जून को प्रस्तावित हड़ताल से अपने को अलग करने की बात कही थी। जिसके कारण हमलोगों ने बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही सदस्यों का कहना है कि हमारा आंदोलन 54 महीनों से चल रहा है ऐसे में जो भी इस आंदोलन को बाधा डालने का काम करेगा उसके खिलाफ हमलोग प्रदर्शन करेंगे।
वहीं दूसरी ओर बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के महामंत्री विरेंद्र नाथ चौबे ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर के सदस्य गुंडागर्दी करने आए थे। इनकी गुंडागर्दी हम नहीं चलने देंगे। हम लोगों ने 30 जून को प्रस्तावित हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया है, मजदूरों को दिग्भ्रमित कर हंगामा किया जा रहा है।