रुपेश हत्याकांड: बेटे की मौत के दिन से मां ने त्याग रखा है अन्न, मेडिकल टीम कर रही जांच..

बरही (हजारीबाग) : बरही के नईटांड स्थित दिवंगत रूपेश कुमार पांडे की मां उर्मिला देवी के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रही है। हालांकि स्वजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के 10 वें दिन भी वह अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं किया, जिसके कारण वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर पड़ गई है। लोगों के काफी प्रयास बाद सिर्फ जूस और लिक्विड ले रही हैं। पुत्र वियोग की दर्द से कराह रही मां उर्मिला देवी बार-बार इंसाफ की गुहार लगा रही है। उसका कहना है कि सभी नामजद 27 आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पिछले सोमवार से मेडिकल टीम उनके घर पहुंच रही है। तीसरे दिन भी उसके आवास पर बरही अनुमंडलीय अस्पताल का स्वास्थ्य टीम डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी के नेतृत्व में पहुंची। मौके पर उनका स्वास्थ्य जांच की गई। वही आवश्यक दवा व समुचित रूप से पोषक आहार ग्रहण करने के लिए सलाह दी गई। अब तक अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं की है।

डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि उर्मिला देवी के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। हालांकि अभी भी वह काफी मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर है। उन्हें आराम करने और समुचित रूप से अन्न व पोषक आहार ग्रहण की जरूरत है। उन्हें आवश्यक दवाइयां दी जा रही है। बीपी एवं ऑक्सीजन लेवल सामान्य है। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम समय-समय पर रूपेश की मां का जांच करने पहुंचते रहेगी। परिजनों का अपना मोबाइल नंबर भी दे चुके हैं। बुधवार को मेडिकल टीम में डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी के साथ लिपिक पंकज कुमार आजाद एवं स्वास्थ्य सेवक नरेश प्रजापति आदि शामिल थे।

बता दें की हजारीबाग जिले के बरही में बीते 6 फरवरी को सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दिन शाम के समय दुलमहां गांव में हुई घटना पर पूरे देश में चर्चा हो रही है। दरअसल इस दिन कुछ लोगों द्वारा 17 वर्षीय रूपेश पांडेय को पीटा गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी थी। इस घटना के दिन से ही रुपेश पांडे की मां उर्मिला देवी ने अपने बेटे रितेश पांडे के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग के साथ अन्न त्याग दिया था, जिसके बाद लगातार रुपेश पांडे की मां की तबीयत बिगड़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *