RRB-NTPC: अभ्यर्थियों का झारखंड में भी बवाल, यूपी-ब‍िहार जाने वाली कई ट्रेनें फंसी..

कोडरमा: नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कोर्ड सेक्शन के कोडरमा गया रेलखंड पर बुधवार को आरआरबी, एनटीपीसी अभ्यर्थियों के आंदोलन का असर देखने को मिला। 26 जनवरी को कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली कई यात्री ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर दोपहर 11:30 बजे से रोका गया। एक तरफ जहाँ अभ्यार्थियों ने ब‍िहार के गया जंक्शन में चार बोगियों को आग लगा दी और जमकर प्रदर्शन किया। वहीं दिन में 12:00 बजे के करीब कोडरमा-गया सेक्शन के अंतर्गत गुरपा में भी 20 मिनट के लिए ट्रैक् पर प्रदर्शनकारी छात्र पहुंच गए थे। आरपीएफ कोडरमा के जवानों ने उन्हें समझा-बुझाकर हटाया। इधर, बिहार के गया रेलखंड पर आंदोलन की वजह से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हावड़ा-धनबाद-नई दिल्ली रेल मार्ग पर रेल सेवा प्रभावित रहा। रेलवे ट्रैक जाम होने की वजह से हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के पहिए जहां-तहां थम गए। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलन के कारण संध्या सात बजे तक ट्रेनों का पहिया पूरी तरह जाम रहा।

डेहरी ऑनसोन धनबाद इंटरसिटी ट्रेन करनी पड़ी रद..
रेलवे ने कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली 13306 डेहरी ऑनसोन धनबाद इंटरसिटी को रद कर दिया गया है। उक्त ट्रेन संध्या 7:00 बजे कोडरमा पहुंचती है। वहीं 18625 पूर्णिया कोर्ट -हटिया एक्सप्रेस को भाया राजेंद्र पुल, पटना, गया, राजा बेरा के बदले राजेंद्रपुर, झाझा, आसनसोल, राजा बेरा के रास्ते निकाला गया।

ब‍िहार जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए..
वहीं, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को पटना गया के बदले बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया के रास्ते चलाया गया है। जबकि रांची से खुलने वाली 12366 रांची पटना जनशताब्दी दोपहर 2:25 के बजाए संध्या 5:30 बजे खुलने की सूचना दी गई है। ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित होने के साथ ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को काफी परेशानी रही है। इस बीच रेलवे ने आंदोलनकारियों के गुस्से को शांंत करने के लिए रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया। इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।