रांची: आरपीएफ आईजी मयंक श्रीवास्तव को आरपीएफ डीजी अरुण कुमार ने अति उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया है। बता दें कि RPF IG मयंक श्रीवास्तव को रेल क्षेत्र में यात्रियों की सेवा और क्राइम कंट्रोल करने के लिए सम्मानित किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मयंक श्रीवास्तव बिहार सहित झारखंड के अपने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने में बड़ी भूमिका निभाई है। आरपीएफ आईजी मयंक श्रीवास्तव को RPF की कार्यशैली में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है।
दरअसल हाजीपुर रेल जोन का क्षेत्र रांची के BIT मिश्रा,बरकाकाना का पूरा एरिया सहित धनबाद रेल डिवीजन आता है। यात्रियों की जान बचाने के साथ ट्रेन में क्राइम को रोकने में आरपीएफ जवानों ने काफी सहायता की है। आरपीएफ आईजी मयंक श्रीवास्तव समय समय पर 5 रेलवे डिवीजन में तैनात जवानों को मोटिवेट करते रहते है। जिस वजह से उन्हें यह सफलता मिली है। आरपीएफ आईजी के मेहनत और काम के प्रति समर्पण के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है।