6 लोगों को लगा दी गलत वैक्सीन, पहले डोज में मिली थी कोवैक्सीन तो दूसरे डोज में दी कोविशील्ड..

पलामू : झारखंड के पलामू में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार पलामू में कोवैक्सीन की जगह 6 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया है। जिसके बाद लोगों द्वारा हंगामा किया गया। बता दे कि हरिहरगंज सीएचसी में टीकाकरण अभियान के दौरान एएनएम ने 6 लोगों को कोवैक्सीन की जगह दूसरे डोज में कोविशील्ड का टीका लगा दिया। हालांकि टीका लगवाए सभी 6 लोग बिल्कुल स्वस्थ्य है।

टीका लगवाए सभी 6 लोगों ने सीएचसी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन सीएचसी कार्यालय पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर माहौल को शांत कराया।

वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने बताया कि उक्त लोगों को गलती से कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लग गया है। इन सभी को किसी प्रकार का स्वास्थ संबंधी परेशान नहीं हुई है। इसके बावजूद सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। टीका लेने वालों में पिपरा प्रखंड के बभंडी ग्राम निवासी 18 से अधिक वर्ष के रौनक कुमार,विवेकानंद, रितिक रोशन,सौरभ कुमार और हरिहरगंज की 45 वर्ष से अधिक आयु की गीता देवी और सुशीला देवी शामिल है।