रांची जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए कई तरह की जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। इसी कड़ी में लोगों को घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने #RanchiWithMask नाम से कैंपेन की शुरुआत की है। इसके अन्तर्गत, लोगों को मास्क लगा कर सेल्फी लेनी है तथा उसे जिला प्रशासन को भेजना है। जिला प्रशासन हर सप्ताह चयनित लोगों को सम्मानित करेगा।
दरअसल, दुर्गा पूजा का मौका है, ऐसे में इस समय काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए रांची जिला प्रशासन ये जन जागरूकता अभियान शुरू कर रही है जिससे लोगों के बीच बेहतर तरीके से प्रचार- प्रसार किया जा सके। रांची उपयुक्त छवि रंजन ने खुद मास्क के साथ सेल्फी लेकर हैशटैग रांची विथ मास्क कैंपेन (#RanchiWithMask) की शुरुआत की। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।
Dear #Ranchites, Today I pledge that I would never go out without a mask. Now, It's your turn, Let's come together and Say, #RanchiWithMask and share your mask selfie using this hashtag.
Let's step up to keep our city safe.@JharkhandCMO@HemantSorenJMM#COVID__19 #RanchiCares pic.twitter.com/7UO8eU0Rd8
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) October 16, 2020
उपायुक्त श्री रंजन ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों के लिए कोविड-19 से बचाव जरूरी है। ऐसे में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लोगों को कोरोना से बचाव संबंधी शपथ दिलाया जायेगा। इसके साथ ही, कार्यालय में बिना मास्क किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
रांची उपायुक्त ने एक ऑडियो और वीडियो मैसेज जारी कर सभी रांची वासियों से मास्क लगाने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि रांची में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी है जिससे यहां रिकवरी रेट बेहतर है। हमें साथ मिलकर इसे आगे भी बरकरार रखना है। इसके लिए जरूरी है कि बिना मास्क घरों से बाहर कदम न रखें। समय-समय पर हाथ धोते रहें और बाजार में या पब्लिक प्लेस पर सोशल डिस्टेंशिंग बनाये रखें।
कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए आप जिला प्रशासन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल/इंस्टाग्राम/फेसबुक के जरिए अपनी तस्वीर शेयर कर सकते हैं। तस्वीर शेयर करते वक्त उसके विवरण में #RanchiWithMask लिखें।