दो शार्प शूटर मुठभेड़ में ढेर, रांची होटवार जेल के अधिकारी की ली थी सुपारी..

उत्तर प्रदेश एटीएफ ने मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी से जुड़े दो शार्प शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है | मारे गए अपराधी में वकील पांडेय व अमजद शामिल है | जानकारी के अनुसार,वकील पांडेय व अमजद ने रांची होटवार जेल के एक अधिकारी की हत्या की सुपारी भी लिया था | हालांकि, पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि दोनों अपराधियों ने रांची होटवार जेल के किस अधिकारी की हत्या की सुपारी ली थी |

आपको बता दें कि वकील पांडेय पर पुलिस ने पच्चास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था | इन अपराधियों की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी | प्रयागराज पुलिस के अनुसार दोनों उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले थे | वहीं , जिले के अरैया इलाके के कछार में मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधी मारे गए | पुलिस ने बताया कि दोनों प्रयागराज के एक प्रभावी व्यक्ति की हत्या की फिराक में थे | जानकारी के अनुसार , दोनों अपराधी मुन्ना बजरंगी गैंग के शूटर थे | साथ ही ,मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के बीच गठजोड़ होने के बाद दोनों अपराधी अंसारी के लिये भी काम करने लगे |वहीं , मुन्ना बजरंगी के मारे जाने के बाद दोनों अपराधी दिलीप मिश्रा से जुड़े थे ,और इन दिनों दिलीप मिश्रा के लिये काम कर रहे थे | बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियों ने साथियों के साथ मिलकर 2013 में बजरंगी व अंसारी के इशारे पर वाराणसी जेल के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की हत्या कर दी थी | इसके अतिरिक्त भी दोनों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है |