राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नए साल 2021 का स्वागत अब जेल से ही करेंगे। झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई छह हफ्ते के लिए टाल दी है। दरअसल, लालू प्रसाद की तरफ से सजा की अवधि वाली सर्टिफाइड कॉपी जमा करने के लिए समय मांगा गया, जिस पर अदालत ने उन्हें छह हफ्ते का समय दे दिया है।
शुक्रवार को चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। इसके पूर्व, सीबीआई ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर लालू यादव पर जेल नियमावली के उल्लंघन की शिकायत करते हुए उन्हें रांची स्थित रिम्स से जेल भेजने का आग्रह किया गया था।
आज दुमका ट्रेजरी से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपये की निकासी से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई जिसमें रांची हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की आधी सजा पूरी हो जाने की दलील से संबंधित कागजात मांगे थे। लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने मीडिया को बताया कि इसके लिए अपील की गई है, उम्मीद है कि यह जल्दी मिल जाएगी। फिर, इसे हाईकोर्ट को दिया जाएगा।