रांची-धनबाद इंटरसिटी के इंजन में आग लगने के कारण ट्रेन हुई 3 घंटे लेट..

रविवार को एक बार फिर से ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई। एक ही महीने में ये दूसरी घटना है। इससे पूर्व राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गंगा घाट रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई थी।

दरअसल, इस बार रांची धनबाद स्पेशल ट्रेन नंबर 00304 का इंजन खराब हो जाने के कारण उसमें आग की लपटें देखी गई। रांची से धनबाद जाने वाली ये ट्रेन रांची से शाम 7:05 बजे खुली थी। किता स्टेशन पहुँचते ही ड्राइवर ने इंजन से चिंगारी उठती देखी। जिसके बाद ट्रेन को उसी स्टेशन पर रोककर रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया गया। जिसके बाद ट्रेन के इंजन की खराबी को रेलवे के इंजीनियर ने ठीक किया। इस दौरान ट्रेन लगभग ट्रेन 2 घंटा 51 मिनट लेट हो गई। सब कुछ ठीक-ठाक करने के बाद वापस इस ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। रेलवे की सतर्कता ने एक बार फिर किसी बड़े हादसे के घटित होने से बचा लिया। किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।

इससे पूर्व भी रेलवे ने अपनी तत्परता से राजधानी एक्स्प्रेस में आग की घटना पर समय रहते काबू पा लिया था। जिसमें किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×