Headlines

ट्रक ने मारी स्कूटी सवार सीआईएसएफ महिला को टक्कर ,मौके पर हुई मौत..

नए विधानसभा के पास धुर्वा थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ जवान मुन्नी कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई | जानकारी के अनुसार महिला जवान स्कूटी पर सवार होकर सीआईएसएफ कैंप तिरिल से निकलकर अपने घर को लौट रही थी | उसी दौरान एक ट्रक ने टक्कर मारी जिससे महिला जवान सड़क किनारे जा गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई | हादसे की सूचना मिलने के बाद धुर्वा थाने कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स में भेज दिया। हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया | वहीं पुलिस ने चालक को पकड़ने के लिए सभी चेक पोस्ट पर वायरलेस सूचना फ़्लैश की है |

जानकारी के मुताबिक महिला जवान मुन्नी कुमारी अपनी ड्यूटी खत्म कर सीआईएसफ कैंप से नया सराय तिरिल स्थित अपने घर लौट रही थी। उन्हें झारखंड विधानसभा के पास स्थित पेट्रोल पंप से स्कूटी में पेट्रोल भरवाना था ,इसके लिए महिला जवान पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ी। तभी दूसरी दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने की वजह से मुन्नी कुमारी सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक का पहिया उनके सर को कुचलते हुए आगे निकल गया। हालांकि महिला जवान ने हेलमेट पहन रखा था लेकिन ट्रक का पहिया महिला जवान के सर को कुचलकर चला गया। जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई। वहीं ,हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक का पीछा करने की कोशिश की लेकिन चालक ट्रक को बीच रोड पर छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अपने कब्ज़े में ले लिया |