केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे रजरप्पा, कहा- जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं नेता और अफसर..

उपभोक्ता मामले, खाद्य, जन वितरण और पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सोमवार को रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज जगत जननी माता का दर्शन और पूजन हुआ है। हालांकि काफी लंबे अर्से से वैश्विक महामारी के दौर से हम सब गुजर रहे है। मां से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द पूरे विश्व से वैश्विक महामारी पूर्णत: समाप्त हो और सब जन का कल्याण हो।

आगे उन्होंने हेमंत सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि किसी भी सरकार को जनता की गाढ़ी कमाई की लूट की छूट नहीं दी जा सकती। झारखंड के खनन सचिव पूजा सिंघल के विरुद्ध हो रही ईडी के कार्रवाई के बावत उन्होंने कहा कि जो शिकायतें मिलीं है, उसके आधार पर ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। आने वाले समय में गड़बड़ी में शामिल और भी बड़े-बड़े नामों का खुलासा होगा।

विकास के बदले लूट कर बड़ा ध्यान केंद्रित रखी है झारखंड सरकार..
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कुछ मामला पर्यावरण मंत्रालय का अनुमति प्राप्त नहीं होने के कारण लंबित है। राज्य व केंद्र सरकार की कमेटी उस पर निर्णय लेगी। कमेटी हर महीने बैठाई जाती है। हम चाहते है कि झारखंड और आगे बढ़े। केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड अलग होने के बाद से आज तक जितनी राशि दी है, उतना पहले कभी नहीं मिला है। लेकिन राज्य सरकार विकास के बदले लूट कर बड़ा ध्यान केंद्रित रखी है। पहले झारखंड का विकास प्रारंभिक चरण में काफी तेजी से बढ़ा था, लेकिन हाल के वर्षो में जिस प्रकार से लूट पाट और लोगो में जो जनकल्याण की भावना है, वो झारखंड सरकार को नही दिख रही है।

मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, चितरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद स्वर्णकार, जिला मंत्री दिलीप सिंह, मीडिया सेल के धनंजय कुमार पुटूस, भीमसेन,के अलावे रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार, अवर निरीक्षक रघुराय कोटवार, संजय नायक, श्याम भगत, दुर्गा शंकर मंडल, शम्भू सिंह, फारेस्ट विभाग के डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज सहित कई जवान मौजूद थे।