रजरप्पा पुलिस ने जब्त की 330 पेटी देसी शराब , झारखण्ड से भेजा जाता था बिहार

रजरप्पा पुलिस ने आवासीय कॉलोनी में छापेमारी कर 330 पेटी देसी शराब जब्त की है। इन पेटियों में 3,960 बोतल शराब है जिसकी कीमत 4, 75,200 रुपए आंकी जा रही है। हालांकि ,शराब जब्ती के बाद पुलिस आरोपी लाइसेंस धारी रोहित महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस रोहित महतो को ढूंढ़ रही है जिसके पास देसी शराब बेचने का लाइसेंस है | जानकारी के मुताबिक, रोहित महतो सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खरीदी हुई देसी शराब को ऊंचे दर पर बिहार के अनेक जिलों में बेच कर लाखों की कमाई कर रहा था। इसी आरोप में पुलिस रोहित महतो कि तलाश कर रही है |

इस बात का खुलासा बिहार पुलिस द्वारा किया गया है | बिहार पुलिस ने बताया कि रजौली में नवादा पुलिस ने देसी शराब से भरे एक पिकअप वैन को जब्त किया है | साथ ही मौके पर ही पुलिस ने पिकअप वैन के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तार ड्राइवर के बयान के बाद रजरप्पा पुलिस ने शनिवार को आवासीय कॉलोनी के एक खाली पड़े सी टाइप क्वार्टर में छापामारी की। यहां से पुलिस ने 330 पेटी में छिपाई गई 3,960 बोतल शराब जब्त कि जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख बताई जा रही है | पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि लाइसेंस धारी रोहित महतो की तलाश की जा रही है |