हाईकोर्ट के 21वें न्यायाधीश के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने ली शपथ..

झारखंड न्यायिक सेवा के पदाधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट के नए जज के रूप में शपथ ली। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने नए जज के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की ओर जारी उनके नियुक्ति पत्र को पढ़कर सुनाया। पहले अंग्रेजी और बाद में हिंदी में पढ़ा गया। जज के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने हिंदी में शपथ ली। अब झारखंड हाई कोर्ट में जजों की संख्या 21 हो गई है, जबकि कुल पद 25 हैं।

सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने उन्हें जज के रूप में नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है। प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को हाई कोर्ट में न्यायिक सेवा के कोटे से जज नियुक्त किया गया है। उनके शपथ लेने के बाद हाई कोर्ट में जजों की संख्या 21 हो जाएगी। फिलहाल हाई कोर्ट में स्वीकृत जजों की कुल संख्या 25 है।