बोकारो पुलिस लाइन में गोली लगने से जवान सुशील द्विवेदी की हुई मौत..

बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र में गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है की पुलिस लाइन के बैरक में बोकारो जिला बल के पुलिस जवान सुशील द्विवेदी की अपने ही इंसास राइफल से गोली लगने से मौत हो गयी. मृतक जवान सेक्टर-12 पुलिस थाने में पदस्थापित था. घटना आज रात 9 बजे की है. घटना के बाद बोकारो एसपी चंदन कुमार झा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं. प्रथम दृष्टया से बताया जा रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है. इस संबंध में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि जवान के अपने हथियार से गोली चली है. इसमें जवान की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से भी मामले की जांच करेगी. यह हादसा है या फिर कोई अन्य कारण इस पर भी जांच की जा रही है.

इधर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने आशंका व्यक्त की है कि जवान आर्म्स जमा करने के लिए जा रहा था, तभी अचानक उसकी राइफल से गोली चल गई. गोली जवान सुशील कुमार को जा लगी. जिसके कारण सुशील की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान 2011 बैच का धनबाद का रहने वाला था. वर्ष 2019 में STF से बोकारो जिला बल में तैनात हुआ था. इस घटना के बाद पुलिस लाइन में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी जवान मौजूद हैं. घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि वैज्ञानिक अनुसंधान में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके.