झारखंड में हर दिन कोरोना नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है ऐसे में सदर अस्पताल बेड बढ़ाने में तेजी कर दी गयी है। लेकिन दूसरी ओर यहां के डॉक्टर ही पीठ दिखाकर भाग रहे हैं।
सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किए गए डॉक्टर अब तक अस्पताल में अपना योगदान नहीं दे रहे हैं। इस बाबत इन डॉक्टरों को रांची उपायुक्त ने नोटिस जारी किया। लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर अब भी गायब हैं। इसके बाद सदर अस्पताल में डॉक्टरों के डयूटी ज्वाइन न करने को लेकर रांची उपायुक्त ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टरों की बैठक बुलाई, लेकिन इस मीटिंग से भी कई डॉक्टर गायब रहें।
डॉक्टरों का रवैया देखते हुए उपायुक्त ने सभी को जल्द से जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही ये कहा गया है कि ड्यूटी ज्वाइन न करने पर सभी के ऊपर डीएम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एस मंडल ने अपने डॉक्टर साथियों से इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़ा होने की अपील की ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके।
बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए सदर अस्पताल में शुक्रवार से 240 ऑक्सीजन बेड शुरू किया गया है।